REET 2020 Notification : RTET 2020 Vacancy Online Application Form, Syllabus, Exam Date

REET 2020 Notification : RTET 2020 Vacancy Online Application Form, Syllabus, Exam Date


शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की बड़ी घोषणा के फॉर्म 15 दिन बाद में शुरू हो जाएंगे
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी घोषणा की है शिक्षा मंत्री का कहना है कि 15 दिन में सिलेबस तैयार करके तुरंत ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए जाएंगे इसकी परीक्षा 2 अगस्त को होगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2020 का विज्ञापन अब नए साल में ही जारी करने की संभावना है। इस परीक्षा को 2 अगस्त 2020 को कराने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर दी है। करीब ढाई साल बाद रीट का आयोजन फिर होगा। 

सरकार की मंशा के अनुरूप बोर्ड पिछले कई दिनों से रीट की तैयारी में जुटा हुआ था। बोर्ड के सिविल लाइंस स्थित रीट दफ्तर में भी चहल पहल थी। बोर्ड अधिकारी मान कर चल रहे थे कि रीट जल्द ही आयोजित हो सकती है लेकिन पिछले दिनों जयपुर में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में ही लगभग तय हो गया था कि रीट का आयोजन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद किया जा सकता है। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी 24 दिसंबर को ही ऐलान किया है कि 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट का आयोजन 2 अगस्त 2020 को किया जाएगा। 

अब ऐसे में माना यही जा रहा है कि बोर्ड रीट 2020 की विज्ञप्ति नए साल में ही जारी करेगा। यदि यह परीक्षा अगस्त से पहले होती तो संभव था कि विज्ञप्ति इसी साल में जारी हो जाती। बोर्ड द्वारा रीट 2017 की प्रक्रिया 2017 से ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन परीक्षा 11 फरवरी 2018 को ली गई थी। इसके बाद अब अगली रीट 2 अगस्त 2020 को होने जा रही है। 

कांग्रेस सरकार की पहली रीट 

सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की रीट 2020 पहली परीक्षा होगी। पूर्व के कार्यकाल में गहलोत सरकार ने ही आरटेट के आयोजन कराया था। बीच में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कार्यकाल आ गया। भाजपा ने आरटेट की जगह रीट का आयोजन कराया। पांच साल में एक ही बार रीट हो सकी। अब देखना यह है कि मौजूदा सरकार रीट का आयोजन कितनी बार कराएगी। 



रीट 2020 का विज्ञापन अब नए साल में ही जारी होगा 

No comments:

Post a Comment

विधुत विभाग में 18885 पदो पर भर्ती की स्वीकृत

*विद्युत विभाग में 18885 पदों पर भर्ती की स्वीकृति* *LDC,Peno, Jen, Aen, JVVNL helper , Technical सहित 18885 पदों पर होगी भर्ती* *Officia...