विधुत विभाग में 18885 पदो पर भर्ती की स्वीकृत

*विद्युत विभाग में 18885 पदों पर भर्ती की स्वीकृति*
*LDC,Peno, Jen, Aen, JVVNL helper , Technical सहित 18885 पदों पर होगी भर्ती*
*Official नोटिफिकेशन जारी February महीने होंगे फॉर्म शुरू* ⬇⬇https://s.docworkspace.com/d/AMRHcCan4IcggM-BsZidFA

ग्राम पंचायतवार वराजस्थान के जिलों के ग्राम पंचायत सभी विजेता सरपंच व पंच की online जानकारी उपलब्ध है ।* 🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

राजस्थान के सरपंच व पंच की सूची यहां से देख सकते हो

*इस link पर जाकर ग्राम पंचायतवार वार्ड पंच नाम व  विजेता सरपंच की आधिकारिक जानकारी ली जा सकती है । सभी विजेता सरपंच की online जानकारी उपलब्ध है ।*
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

*सीबीएसई ने जारी किए10बी ब 12 वी के प्रवेश पत्र,परीक्षा 15 फरबरी से👇👇*


*इग्नू में जनवरी 2020 के लिए प्रवेश प्रारंभ*👇


*कान्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट नही देने पर मांगा जबाब👇👇*


UPSC NDA Recruitment 2020- Apply online for 418 post

UPSC Recruitment 2020

UPSC NDA & NA Recruitment 2020- Apply online for 418 post:- upsc  published notification for the recruitment for Nda & na post. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Apply Online.
UPSC NDA Recruitment
UPSC NDA Recruitment

Upsc NDA Post Detail

Total Post:-418
Post Name:-
National Defence Academy- 370 post
Naval Academy (10+2 Cadet Entry Scheme)-48 post.

Important Date

Starting date for Apply Online- 08/01/2020
Last date for Apply Online :-28/01/2020
Exam date:-19/04/2020
Exam Result Date:-jun 2020.
Ability of age limit:- candidate born between 02/07/2001 to 01/07/2004.
Eduaction Qualification:- sr secondary passed (10+2).
Application fee:- Rs:-100/- for GEn & OBC Candidate, No fee for SC/ST Candidate.

Important Link


Apply Online                                                     Click Here
Recruitment Advt                                             Click Here

Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं

Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं


How to apply Voter ID Card Online: भारत में वोटर आईडी कार्ड पाना आसान है, हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।

NBT
नई दिल्ली
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप भारत में अपना वोट नहीं डाल सकते। मतदान करने के लिए जरूरी है कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड हो और आपका नाम वोटर लिस्ट में मौज़ूद हो। भारत में वोटर आईडी कार्ड पाना आसान है, हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। भारत में Voter ID Card के लिए जरूरी दस्तावेज
वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए, आपको दो तरह के दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिन्हें आप स्कैन कर, अपलोड कर सकें। जानें इनके बारे में...

  • एक एज प्रूफ डॉक्युमेंट (नीचे दी गई लिस्ट में से एक)
  • म्युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट।
  • स्कूल या फिर किसी दूसरे बड़े शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किया गया 10वीं का सर्टिफिकेट।
  • 8वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
  • 5वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
  • भारतीय पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड

25 साल से ज्यादा हैं तो:
इलेक्शन कमिशन का मानना है कि 25 साल से ज्यादा उम्र के लोग आमतौर पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लेते हैं, इसलिए अगर आप पहली बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल करा रहे हैं और आपकी उम्र 25 साल या उससे ज्यादा है तो आपको अलग-से एक एफिडेविट जमा करना होगा, जिसमें लिखा होगा कि पूरे देश में आपका नाम कहीं भी वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है।

अगर इनमें से कोई दस्तावेज न हो तो पहले से वोटर लिस्ट में शामिल माता या पिता में से कोई एक अपने साइन के साथ उम्र का डिक्लेरेशन दे सकते हैं। यह डिक्लेरेशन एक निश्चित फॉर्मेट में होता है, जिसे फॉर्म के साथ हासिल किया जा सकता है।

एक अड्रेस प्रूफ दस्तावेज (नीचे दी गई लिस्ट में से एक) की भी जरूरत वोटर आईडी कार्ड के लिए होगी
  • करंट बैंक पासबुक/ किसान पासबुक/ पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक
  • राशन कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
  • लेटेस्ट रेंट अग्रीमेंट
  • लेटेस्ट राशन कार्ड/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का अड्रेस हो। यह बिल या तो ऐप्लिकेंट के नाम से या फिर उसके पैरंट्स के नाम से होना चाहिए।
  • भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा आवेदक के नाम पर रेजिडेंस पर भेजा गया कोई पोस्ट/पत्र/मेल

नोट: अगर अड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड पेश किया जाए, तो उसके अलावा ऊपर दिए गए दूसरे दस्तावेजों में से एक और प्रूफ भी जमा करना होगा।

  • इसके अलावा एक कलर पासपोर्ट-साइज़ फोटो की भी जरूरत आपको होगी।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया:
सभी जरूरी कागजात इकट्ठा करने के बाद, आपको ऐप्लिकेशन ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • नैशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल पर (National Voter Services Portal) जाएं और Apply online for registration of new voter / due to shifting from AC पर क्लिक करें।
  • अब, फॉर्म 6 खुल जाएगा। उसे पूरा भरें।
  • सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप डाउन मेन्यू में से भाषा सिलेक्ट करें।
  • अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का नाम सिलेक्ट करें।
  • फिर सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र और पता आदि भरें।
  • कॉन्टेक्ट डिटेल्स भरें। इसके बाद परिवार के उन सदस्यों की जानकारी भरें जिनके पास पहले से वोटर आईडी कार्ड है।
  • कुछ चीजों पर स्टार होगा, यानी उन्हें भरना अनिवार्य है।
  • इसके बाद जैसा कि हमने ऊपर बताया, आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • फॉर्म भरने की जगह और तारीख डालें।
  • इसके साथ ही आप अपना भरा हुआ फॉर्म सेव कर सकते हैं और बाद में कभी भी पूरा कर सबमिट कर सकते हैं। अगर आपने फॉर्म भर लिया है तो अभी सबमिट कर सकते हैं।
  • एक बार फॉर्म भरने के बाद, सब कुछ दोबारा जांच लें और फिर पेज के आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपको लिंक के साथ एक ईमेल मिलेगा जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी ऐप्लिकेशन को प्रोसेस होने और वोटर आईडी कार्ड जारी होने में करीब 30 दिन का समय भी लग सकता है।

Voter ID Card के ऑनलाइन ऐप्लिकेशन से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब:

Voter ID Card के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो और जिसकी उम्र 18 साल से ज़्यादा हो। लेकिन ऐसा व्यक्ति जो दिवालिया या पागल घोषित हो, वह वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए योग्य नहीं है।

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के न्यूनतम और अधिकतम आयु?
भारत में वोटर आईडी के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। गौर करने वाली बात है कि अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते। वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने की कोई भी अधिकतम आयु नहीं है। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वोटर आईडी बनवा सकता है अगर वह अयोग्य न हो।

एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?
NRI या विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक फॉर्म NVSP की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म 6A भर कर वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

विधुत विभाग में 18885 पदो पर भर्ती की स्वीकृत

*विद्युत विभाग में 18885 पदों पर भर्ती की स्वीकृति* *LDC,Peno, Jen, Aen, JVVNL helper , Technical सहित 18885 पदों पर होगी भर्ती* *Officia...